Shivraj Singh Chouhan In Jharkhand Chunav 2024: भाजपा प्रत्याशी सुनील सोरेन के पक्ष मे चुनावी सभा को सम्बोधित करने दुमका के मुड़ाबहाल पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान. उन्होंने कहा कि संताल परगना में विदेशी घुसपैठ बढ़ी है. यहां बेटियों की अस्मिता लूटी जा रही है. आदिवासियों की जमीनें छिनी जा रही है. यदि इसे रोका नहीं गया तो संताल परगना तबाह और बर्बाद हो जायेगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी का विरोध नहीं करते, लेकिन यह कोई धर्मशाला नहीं है. इसे एक बांग्लादेश बनाने की तैयारी है. इन सब की जिम्मेदार हेमंत सोरेन की सरकार है. शिवराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक-एक बांग्लादेशी को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब चुनाव का समय आया तो नौकरी में बहाली निकाली और युवाओं को दौड़ा कर असमय 19 युवाओं की जान ले ली. उन्होंने कहा कि मामा बोलकर जा रहा है कि सरकार बनी तो पहली कैबिनेट बैठक में दो लाख युवकों की बहाली होगी. उन्होंने मईया योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि चार साल कुछ नहीं किया और अब जब चुनाव आया तो 2 हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने दुमका में ओबीसी को फिर से 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही. बीजेपी के झारखंड में जीतने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की लहर चल रही हैं. हेमंत सोरेन की सरकार सूखे पत्ते की तरह उड़ जाएगी और झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी.


ये भी पढ़ें- CM योगी के 'बंटोगे तो कटोगे' नारे का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया जबरदस्त जवाब


वहीं झारखंड में बीजेपी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने वाली बात है. उन्होंने कहा कि कभी वे शिकायत करते हैं तो कभी फोन टेप करते है और उनके पास कुछ बचा नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा आ रही है, झामुमो जा रही है. वहीं बीजेपी दुमका बिधानसभा प्रत्याशी सुनील सोरेन ने कहा कि मेरा जन्म ही सोरेन परिवार को हराने के लिए हुआ है. हमने शिबू सोरेन को हराया, दुर्गा सोरेन को हराया, अब बसंत सोरेन की बारी है. उन्होंने कहा कि पांच साल रहते दुमका विधायक ने कोई विकास का कार्य नहीं किया है, बल्कि यहां से गिट्टी बालू और कोयला लूटने का काम किया है.


रिपोर्ट- सुबीर चटर्जी


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!