अमित शाह के सीमांचल दौरे पर श्रवण कुमार ने कसा तंज, कहा- आपसी सौहार्द बिगाड़ेंगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ सरकार के घटक दल और दूसरी तरफ भाजपा. दोनों एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. भाजपा नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर कमेंट कर रही है वहीं अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सत्ता पक्ष के दल हमलावर हैं.
नालंदा : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ सरकार के घटक दल और दूसरी तरफ भाजपा. दोनों एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं. भाजपा नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर कमेंट कर रही है वहीं अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर सत्ता पक्ष के दल हमलावर हैं. ऐसे में अब बिहार में सियासी गहमागहमी का माहौल है.
पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
इस सब के बीच बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज अपने गृह क्षेत्र नालंदा स्थित बिहार शरीफ मुख्यालय के जदयू पार्टी कार्यालय अस्पताल चौक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे. इस बैठक में जिले के दर्जनों अल्पसंख्यक कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा और विधानसभा को लेकर पार्टी प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाया जाए . इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जागरूक करना था.
इसके साथ ही 16 अगस्त से पार्टी की तरफ से सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसको और गति प्रदान करना भी इसका लक्ष्य था. इसको लेकर कहा गया कि सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने घरों में बैनर और पार्टी का झंडा लगाएंगे.
गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर श्रवण कुमार ने कसा तंज
इसके बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वे जहां चाहे वहां आ जा सकते हैं, लेकिन देश या फिर बिहार के किसी भी हिस्से में जाएंगे वहां के आपसी सौहार्द को बिगाड़ेंगे. जिसे बिहार या देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
सीमांचल को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के सवाल पर कहा इसका जमकर विरोध किया जाएगा
इसके साथ ही श्रवण कुमार ने सीमांचल को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यहां लोकतंत्र का राज्य है. जिसका मालिक यहां की जनता होती है अगर उनके खिलाफ सरकार कोई फैसला लेती है तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा और जनता सबक भी सिखाएगी.
संजय जायसवाल के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार
संजय जायसवाल के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जो कह रहे हैं. उनके कितने बच्चे हैं. कानून बनाकर उसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता है. उसके लिए शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने एवं वहां के लोगों जागरूक करने की ज़रूरत है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- यह सिलसिला शुरू हुआ और आगे भी जारी रहेगा