Bihar Floor Test: स्पीकर अवध बिहारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, ध्वनिमत के बाद वोटिंग से हुआ फैसला
Bihar Politics: अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर पद से हटा दिया गया है. उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. जिसके बाद सदन में विपक्षी विधायकों का हंगामा भी दिखाई दिया.
Bihar Politics: बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ सत्तापक्ष की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है. सदन में पहले ध्वनिमत से फैसला हुआ था, लेकिन RJD की आपत्ति के बाद उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने वोटिंग कराई. सदन के सदस्यों की गिनती सचिव द्वारा की कराई गई. अवध बिहारी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 तो विपक्ष में 112 वोट पड़े. इसी के साथ नीतीश सरकार ने भी विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है. हालांकि, इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पेश किया.
स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को कमरे से बाहर जाना पड़ा. दरअसल, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के कमरे में होने पर आपत्ति जताई. तेजस्वी ने कहा कि डिप्टी सीएम विधानपरिषद के सदस्य हैं, इसलिए उन्हें विधानसभा में रहने का अधिकार नहीं है. इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है, लेकिन अगर किसी को आपत्ति है तो हम चले जाते हैं. इसके बाद वह कमरे से बाहर चले गए.
ये भी पढ़ें- 'हमारे साथ मन नहीं लग रहा था, क्या हम नाच गाना दिखाएं..', CM नीतीश पर तेजस्वी का तंज
विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि मैं नीतीश सरकार के प्रस्ताव के विपक्ष में खड़ा हुआ हूं. मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि लगातार 9 बार उन्होंने सरकार बनाने का काम किया है. एक ही टर्म में तीन तीन बार मुख्यमंत्री बनते पहली बार किसी को देखा गया है. बड़ी खुशी है कि सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम बने. सम्राट चौधरी भाजपा को अपनी मां कहते हैं, लेकिन वे तो पहले राजद में थे तो राजद उनकी मां हुई. एक टर्म में स्पीकर, नेता विरोधी दल और डिप्टी सीएम बनने का इतिहास रचा है विजय कुमार सिन्हा ने. हम माननीय मुख्यमंत्री जी की इज्जत करते हैं. इनके साथ हमने काम किया.