Palamu News: स्पेशल MP MLA कोर्ट ने मंत्री मिथलेश ठाकुर को किया बाइज्जत बरी, जानें मामला
Palamu News: डालटनगंज के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में मंत्री मिथलेश ठाकुर उपस्थित हुए. इसके बाद कोर्ट ने मंत्री को बाइज्जत बरी किया.
Palamu News: झारखंड सरकार (Jharkhand government) के मंत्री मिथलेश ठाकुर (Minister Mithlesh Thakur) चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में डालटनगंज के स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट (Special MP MLA Court) के न्यायाधीश सतीश कुमार मुंडा के समक्ष उपस्थित हुए. कोर्ट (Special MP MLA Court) में उपस्थित होने के बाद मंत्री (Minister Mithlesh Thakur) ने बताया कि कोर्ट (Special MP MLA Court) ने सभी सबूतों और गवाहों को देखने सुनने के बाद न्याय करते हुए उन्हें (Minister Mithlesh Thakur) इस आरोप से बाइज्जत बरी किया है.
क्या है पूरा मामला, जानें
दरअसल, साल 2014 में विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन चिनिया मोड़ के पास एक बूथ पर नारेबाजी हुई थी, जिस संदर्भ में अंचलाधिकारी प्रदीप शुक्ला ने थाना में मामला दर्ज कराया था, उसी मामले में मंत्री मिथलेश ठाकुर (Minister Mithlesh Thakur) 29 नवंबर, 2023 दिन बुधवार को कोर्ट पहुंचे थे, जहां कोर्ट (Special MP MLA Court) ने उन्हें (Minister Mithlesh Thakur) बरी किया.
ये भी पढ़ें:Sunil Ojha Demise: पीएम मोदी के करीबी सुनील ओझा का निधन, जेपी नड्डा ने जताया दुख
अधिवक्ता परेश तिवारी ने क्या कहा जानिए
झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर (Jharkhand government minister Mithlesh Thakur) के अधिवक्ता परेश तिवारी ने बताया कि मंत्री के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, इसलिए कोर्ट (Special MP MLA Court) ने उन्हें बरी किया है.
ये भी पढ़ें:Bihar Se Palayan Series 1: जवानी छोड़ती जा रही है बिहार का दामन, पलायन से किसे फायदा