Bihar Politics: सुधाकर सिंह ने फिर दी BJP नेताओं को धमकी, खुले मंच से लाठी से पिटने की बात कही
Bihar Politics: राजद सांसद सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से बीजेपी कार्यकर्ताओं को पिटाई करने की बात कही है. उन्होंने ये बात रामगढ़ में एक मंच से कहा.
पटना: बिहार में चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार अब अंतिम दौर में है. वहीं इस उपचुनाव में राजद नेता सुधाकर सिंहखुब सूर्खियां बटोरी. दरअसल राजद सांसद सुधाकर सिंह बीते दिनों बीजेपी के कार्यकर्ताओं को पीटने की धमकी दी दी. जिसके बाद बिहार की राजनीति गर्मी गई है. वहीं अब रामगढ़ में चुनाव प्रचार करने सुधाकर सिंह ने एक बार फिरे से इस बात को दोहराया है. सुधाकर सिंह ने मंच से खुली धमकी देते हुए कहा कि पिछली बार 3 बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की लोहे की रॉड पिटाई हुई थी, इस बार 300 बूथों पर भाजपा वालों को लाठी से पीटेंगे.
इससे पहले भी रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि इस बार 2020 की गलती नहीं दोहराएंगे. पिछली बार तीन जगह पर लोग लाठी से पीटे थे. इस बार अगर गुंडागर्दी हुई तो 300 बूथों पर बीजेपी के लोग को लाठी से पीटेंगे. वहीं इस मामले को लेकर अब राजनीति भी अब खूब हो रही है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सांसद सुधाकर सिंह पर तीखे हमला बालते हुए उन्हें ‘रामगढ़ का गब्बर’ बताया और कहा कि ऐसे नेताओं को भगाना आवश्यक है.
वहीं जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि राजद का कल्चर ही ऐसा रहा है. लेकिन वो इस बात को भूल गए हैं कि बिहार में अब कानून का राज है. नीतीश कुमार के राज में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है. वहीं भाजपा प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि लोकसभा का चुनाव सुधाकर सिंह बाय मिस्टेक जीत गए थे. रामगढ़ में उनके छोटे भाई चुनावी मैदान में हैं और उन्हें पता है कि वह बुरी तरीके से हारने वाले हैं. यही कारण है कि सुधाकर सिंह अनाप-सनाप बयान देने लगे हैं.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!