सुशील मोदी ने NDA उम्मीदवारों को दी अग्रिम बधाई, बीजेपी नेतृत्व का जताया आभार
Sushil Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने एनडीए के तीन प्रत्याशियों को अग्रिम बधाई दी है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है.
पटना:Sushil Modi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार से राज्यसभा की तीन सीटों पर एनडीए प्रत्याशी डा. भीम सिंह, धर्मशीला गुप्ता और संजय झा के नामांकन के समय उपस्थित पूर्व तीनों प्रत्याशियों को जीत की अग्रिम बधाई दी है. बता दें कि सुशील मोदी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश में उनके जैसे कम ही कार्यकर्ता होंगे, जिन्हें सार्वजनिक जीवन के 33 साल में राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधान सभा सहित सभी चार सदनों का सदस्य रहने का सौभाग्य मिला हो.
उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज के डा. भीम सिंह और तेली समाज की श्रीमती धर्मशीला गुप्ता को राज्यसभा भेजने का निर्णय भाजपा के अतिपिछड़ा और महिला को सम्मान देने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. बता दें कि सुशील मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री 10 साल तक रहे. वित्त मंत्री रहने के दौरान उन्हें राज्यों के वित्त मंत्रियों की प्राधिकृत समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. लालू-राज के कठिन दौर में सुशील मोदी 8 साल तक विधान सभा में विपक्ष के नेता रहे. उस समय सत्तारूढ दल के नेता विपक्ष दल को बोलने नहीं देते थे. यहां तक की सदन के भीतर हाथ से कागज तक छीन लेते थे. उन्होंने विधान परिषद में भी 5 साल तक नेता-प्रतिपक्ष का दायित्व निभाया.
जेपी आंदोलन में सक्रियता और आपातकाल में 19 महीने की जेल काटने के बाद सुशील मोदी मुख्यधारा की राजनीति में आने के बाद 15 साल विधायक और 9 साल विधान परिषद के सदस्य रहे. उन्होंने लोकसभा में भागलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. राज्य सभा सदस्य बनने पर वे सदन की विधि एवं न्याय समिति के अध्यक्ष रहे. मोदी ने अपने लंबे संसदीय जीवन में जनता से जुड़े अनेक मुद्दे उठाये, लेकिन कभी सदन की गरिमा के विपरीत आचरण नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे अंतिम क्षण तक अपनी पार्टी के माध्यम से समाजिक जीवन में योगदान करते रहेंगे.