पटना: आजकल सियासत में बयानवीर नेताओं की भरमार है. ऐसे में कई नेता अपनी सियासी बयानों की वजह से परेशानियों का भी सामना कर रहे हैं. हाल ही में सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी के खिलाफ 'मोदी सरनेम' आपराधिक मानहानि मामले में 2 साल की सजा सुनाई और उनकी सांसदी चली गई. उनपर 8 साल तक चुनावी राजनीति को लेकर भी बैन लग गया है. अब ऐसे ही एक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बता दें कि तेजस्वी के खिलाफ गुजरातियों के अपमान का मामला दर्ज हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुजरात के अहमदाबाद की अदालत में तेजस्वी यादव के उस बयान सभी गुजराती ही ठग हो सकते हैं के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. अहमदाबाद की अदालत में यह मानहानि का मुकदमा तेजस्वी के खिलाफ दर्ज कराया गया है. इस मामले में अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी है. अब अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 8 मई को दे दी है. 


अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी दिन फैसला आ जाएगा कि तेजस्वी के खिलाफ इस मामले में समन जारी किया जाएगा या नहीं. अदालत में पहली सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का बयान दर्ज करा लिया गया है. 26 अप्रैल को अदालत के सामने अहमदाबाद के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने तेजस्वी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें गुजराती के खिलाफ तेजस्वी के बयान पर कार्रवाई की मांग की गई थी. 


ये भी पढ़ें- पटना आने से पहले बागेश्वर धाम प्रमुख की बढ़ी मुश्किल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज


बता दें कि तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के बाहर यह बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अभी के वर्तमान के हालात को देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं. ऐसे में इस बयान पर अदालत की अगली सुनवाई के बाद अगर समन जारी करने का आदेश मिलता है तो तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.