Tejashwi Yadav On Bhagalpur Case: बिहार के भागलपुर में मां काली की प्रतिमा विसर्जन के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने मस्जिद की बगल वाली दीवार पर भगवा झंडा फहराया. कुछ लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अफवाह फैला दी थी कि मस्जिद पर भगवा झंडा फहराया गया है. जिससे मुस्लिम समाज के लोग भड़क गए और इलाके में तनाव पैदा हो गया. हालांकि, पुलिस की सक्रियता ने मामले को संभाल लिया. अब इस मामले में राजनीति शुरू हो गई है. नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागलपुर की इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मामले में सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने उन्हें आरएसएस से भी ज्यादा खतरनाक बताया. तेजस्वी ने कहा कि शांति की धरती बिहार पर अब आरएसएस का कब्जा हो गया है. राज्य सरकार ऐसे लोगों के लिए नफरत की जमीन मुहैया करा रही है. उन्होंने कहा कि बार-बार कहा जाता है कि जिस इलाके में तनाव फैल सकता है वहां से जुलूस नहीं जाने देना चाहिए, लेकिन यह जानबूझकर मुसलमानों और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया जाता है ताकि सांप्रदायिक दंगे भड़काए जा सकें.


ये भी पढ़ें- जनसुराज ने तेजस्वी के साथ कर दिया खेला! RJD के 4 लाख कार्यकर्ताओं का डाटा हाथ लगा


राजद नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिली जमीन, प्रोत्साहन, प्रायोजन एवं आत्मविश्वास के बल पर आरएसएस और बीजेपी के लोग भागलपुर में मस्जिद पर चढ़कर झंडा लहरा रहे हैं. अब प्रदेशवासी कह रहे हैं कि अस्वस्थ अवस्था के कारण नीतीश कुमार जी आरएसएस से भी अधिक खतरनाक हो चुके हैं. वहीं इस घटना पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. भागलपुर पुलिस की ओर से रविवार (03 नवंबर) को बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक युवक ललमटिया थाना अंतर्गत टमटम चौक के समीप धार्मिक स्थान पर झंडा लहरा रहा है. इस संबंध में ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!