Bihar Politics: कांग्रेस की प्रेशर पॉलिटिक्स पर तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया, बोले- कौन क्या बोलता है उससे मतलब नहीं...
Tejashwi Yadav News: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उससे कुछ मतलब नहीं है.
Tejashwi Yadav On Congress: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने महागठबंधन में अभी से प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की डिमांड पर अब तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीट शेयरिंग पर अभी तक कोई ऑफिसियल चर्चा अभी नही हुई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उससे कुछ मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि आप लोग तो किसी को भी नेता बना देते हैं. जिसको हम भी नहीं पहचानते हैं, न कोई पहचानता है. बिहार की राजनीति में उसकी बात को लाकर आप लोग सवाल पूछ रहे हो. जो खुद के बारे में कुछ तय नहीं कर सकता है. जो डिसीजन मेकर है, उसकी बात होनी चाहिए.
वहीं इससे पहले RJD विधायक इसराइल मंसूरी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनलोगों की मंशा कहीं ना कहीं बीजेपी को आगे बढ़ाने की हो सकती है. उन्होंने कहा कि पहले लक्ष्य यह है कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंका जाए और इसके लिए जमीन पर जाना चाहिए. अपने हिस्सेदारी से पहले जमीन पर काम करना चाहिए. लोगों के बीच में जाना चाहिए. हम इतना जानते हैं कि बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के चेहरे पर 2020 में चुनाव लड़ा गया और अभी तेजस्वी यादव ही जनता के बीच में गए हैं. अगर कोई ऐसी बात बोलता है तो यह गलत है.
ये भी पढ़ें- 'मंदिर का रास्ता अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता की ओर जाता...' RJD MLA के बिगड़े बोल
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कहा था कि लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर ही विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि विधानसभा चुनाव में 70 से कम सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था. 2024 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!