पीएम नरेंद्र मोदी की ददिया में जनसभा, 260 के करीब गाड़ियां दौसा से रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2561790

पीएम नरेंद्र मोदी की ददिया में जनसभा, 260 के करीब गाड़ियां दौसा से रवाना

Dausa News : राजस्थान के जयपुर के दादिया में ERCP शिलान्यास के राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने  के लिए, दौसा से भी बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता रवाना हुए. करीब ढाई सौ वाहनों से 10000 भाजपायों की पीएम की सभा में शामिल होने की बात भाजपा नेता कह रहे हैं.

 

Rajasthan News PM Narendra Modi public meeting in Dadiya jaipur around People are coming from Dausa in 260 vehicles

Dausa News : राजस्थान के जयपुर के दादिया में ERCP शिलान्यास के राज्य स्तरीय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने  के लिए, दौसा से भी बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता रवाना हुए. करीब ढाई सौ वाहनों से 10000 भाजपायों की पीएम की सभा में शामिल होने की बात भाजपा नेता कह रहे हैं.

महवा से विधायक राजेंद्र प्रधान , बांदीकुई से विधायक भागचंद टाकड़ा , लालसोट से विधायक रामविलास मीणा , सिकराय से विधायक विक्रम बंसीवाल और दौसा से भाजपा नेता जगमोहन मीणा के नेतृत्व में भाजपाई बसों और अन्य वाहनों से सभा स्थल की तरफ रवाना हुए.

जानकारी के मुताबिक दौसा से जयपुर के ददिया जाने के लिए करीब 250 वाहन निकले हैं. सभा में जिले से करीब 10 हजार लोगों के जाने की संभावना है, बीजेपी के स्थानीय नेता जता रहे है. इतनी बड़ी तादात में गाड़ियों की आवाजाजही के लिये हाईवे पर जगह-जगह चेक पोस्ट बनाई गई है. जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारी तैनात हैं .

 

तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय बीजेपी नेता और विधायक भी प्रभावी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि पीएम की रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं और आम लोगों को  परेशानी नहीं हो . हालांकि कड़ाके की ठंड के बीच भी लोगों में पीएम की रैली में शामिल होने की उत्सुकता दिखाई दे रही है.

 

Trending news