पटना: Bihar Politics: बिहार में प्रीपेड मीटर को लेकर सियासत गरमा गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से उठाए गए सवाल का जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने जवाब द‍िया है. नीरज कुमार ने कहा कि, प्रीपेड मीटर लगाने वाला बिहार न पहला राज्य है और न अंतिम. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दुबई प्रवास कर हैं. दुबई में भी प्रीपेड मीटर लगा हुआ है. उसे उखाड़ कर ले आइए और कार्यकर्ताओं को दिखाइए और बताइए कि वहां भी लगा हुआ था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि, केरल में 100 प्रत‍िशत घरों में प्रीपेड मीटर लगा हुआ है. वहीं तमिलनाडु में 93 प्रतिशत घरों में, पंजाब में 76 प्रतिशत घरों में प्रीपेड मीटर लगा हुआ है. इसमें बिहारी लोगों के घर भी शामिल हैं. इन राज्यों में जो बिहार के रहने वाले लोग प्रीपेड मीटर के आर्थिक मार को झेल रहे हैं, ऐसे में आप कब इन राज्यों में प्रतिकार के लिए जाइएगा. जब ये प्रकिया तैयार की जा रही थी, तो आप सत्ता के साझेदार थे. उस समय आपकी जुबान खामोश क्यों रहती थी.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर में बम ब्लास्ट, मैदान में खेल रहे 7 बच्चे घायल, 1 KM दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज


गौरतलब है क‍ि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा था कि, बिहार में स्मार्ट मीटर नहीं, स्मार्ट चीटर लगा दिया गया है. स्मार्ट मीटर में गड़बड़ी हो रही है और इसकी वजह से उपभोक्ताओं को अध‍िक बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है.


वहीं राजद के बिहार प्रमुख जगदानंद सिंह ने बिजली बिल विवाद पर भाजपा और जदयू की आलोचना करते हुए दावा किया कि वह केवल एक कमरे में रहते हैं, यही वजह है कि उनका बिजली बिल कम आता है. मेरा जीवन साधारण है. मैं दो कमरों का बिजली बिल नहीं चुका सकता. मैं एक कमरे में रहता हूं. मैं केवल एक कमरे का खर्च ही उठा सकता हूं. इससे पहले, भाजपा और जदयू ने कहा था कि स्मार्ट मीटर के कारण सिंह के बिजली बिल में 17 प्रतिशत की कमी आई है.


इनपुट- आईएएनएस के साथ 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!