Dilip Jaiswal News: भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. इस बैठक में प्रदेश संगठन को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. अगले तीन दिनों तक होने वाली इस बैठक के पहले दिन तय किया गया कि भाजपा अपने संगठन जिलों की संख्या बढ़ाएगी और इसे 45 से बढ़ाकर 51 तक किया जाएगा. पार्टी के इस कवायद में मंडलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जमीन सर्वे को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा, जिन्होंने अतिक्रमण किया है, वो चैन की नींद नहीं सो पाएगा. दिलीप जायसवाल किसी का भी गला छोड़ने वाला नहीं है. जो गलत करेगा, उसे सजा मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: 48 घंटे, 12 घंटे और 4 घंटे पहले Rail Ticket कैंसिल कराने पर कितने मिलेंगे रिफंड?


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर होने वाले खर्च पर सवाल उठाने के तेजस्वी यादव के बयान पर दिलीप जायसवाल ने कहा, माननीय मुख्यमंत्री जी की यात्रा होती है तो सभी विभागों के प्रधान सचिव और महकमा साथ चलता है. सरकार की पूरी टीम साथ होती है. यह सब तेजस्वी जी की समझ के बाहर की बात है कि जो बजट दी गई है, वह किस चीज के लिए है. उन्होंने हल्के अंदाज में यह भी कहा कि यात्रा पूरा होने दीजिए, तेजस्वी जी कहेंगे कि बजट कम ही था.


जमीन सर्वे को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा, बिहार में 130 साल बाद जमीन का सर्वे हो रहा है. यह आसान नहीं है, बल्कि बड़ी चुनौती है. विपक्षी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की लेकिन यह भूल गया कि राजस्व मंत्री कौन है. उन्होंने कहा कि अब तक 75 लाख परिवार स्वत: घोषणा के साथ अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर चुका है. अब मार्च तक इसे अपलोड किया जाना है. इसके लिए कोई अफरातफरी नहीं है. आराम से कागज तैयार करके सर्वे का काम करेंगे.


READ ALSO: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, 5 पुराने चेहरों को मौका


सन्नी की रिपोर्ट


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!