Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, 5 पुराने चेहरों को मौका
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2544949

Hemant Soren Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ, 5 पुराने चेहरों को मौका

Hemant Soren Cabinet: लंबे इंतजार के बाद आज हेमंत सोरेन के कैबिनेट का विस्तार हो गया. नए मंत्रिमंडल में 5 पुराने चेहरों का शामिल किया गया है.

हेमंत सोरेन कैबिनेट

रांची: झारखंड की नई सरकार में सीएम हेमंत सोरेन के सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज राजभवन के अशोक उद्यान में 11 मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली. राज्यपाल संकोष गंगवार ने सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई. बता दें कि हेमंत सोरेन की नई सरकार में 5 मंत्रियों को रिपीट किया गया है. वहीं जेएमएम औऱ कांग्रेस ने अपने 50 प्रतिशत मंत्रियों को बदला है. खास बात ये है कि हेमंत सरकार ने नए मंत्रिमंडल में फारवर्ड कोटे से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया है.

मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले जेएमएम के वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. हेमंत सरकार के सबसे पहले मंत्री के रूप कांग्रेस विधायक राधाकृष्ण किशोर ने में शपथ ली. राधाकृष्ण किशोर ने इस बार छतरपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल करके विधानसभा में पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: बांग्लादेशी घुसपैठ के बीच दिखा इरफान अंसारी का बांग्ला प्रेम, मंत्रिमंडल विस्तार के दिन खास दावत का इंतजाम

मंत्रिमंडल में जेएमएम के , कांग्रेस के 4 और राजद के 1 विधायक को मंत्री बनाया गया है.  जेएमएम ने अपने तीन मंत्रियों को रिपी किया है. वहीं पार्टी ने तीन नए चेहरे गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, गोमिया से योगेंद्र प्रसाद और बिशुनपुर से चमार लिंडा को मंत्री बनाया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से इरफान अंसारी, दीपिका सिंह पांडेय, राधाकृष्ण किशोर और शिल्पी नेहा तिर्की को मंत्री बनाया गया है. वहीं राजद ने गोड्डा विधायक संजय यादव को मंत्री बनाया है.

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news