पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आज कोई भी निर्णय के लिए राजद की ओर देखना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज पाप को छिपाने और भ्रष्टाचार में बचाने के लिए सेवानिवृत भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनकल्याण संवाद सहयोग कार्यक्रम में विभिन्न जिले से आए लोगों की समस्या सुनने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सिन्हा ने मुख्यमंत्री से सवालिया लहजे में कहा कि आखिर जिन अधिकारियों को जेल में होना चाहिए था, आखिर उन्हें पुरस्कृत क्यों किया जा रहा है. आपके भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक भी आप पर प्रश्न उठा रहे हैं.


उन्होंने महागठबंधन में दो प्रमुख सहयोगी दलों में हो रही बयानबाजी को नूराकुश्ती बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति से लोगों को ध्यान भटकाने के लिए सोची समझी रणनीति के तहत राम मंदिर, रामचरित मानस और रामायण जैसे विषयों पर विवाद पैदा किया जा रहा है.


उन्होंने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी इशारों ही इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि आजकल वे संविधान में आस्था व्यक्त करने लगे हैं, तो उन्हे शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए, आखिर मंत्री का पद संवैधानिक पद है. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने इसी मर्यादा का पाठ पढ़ाया था.


पत्रकारों द्वारा पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को राजद द्वारा कारण बताई नोटिस जारी करने से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि सुधाकर सिंह शतरंज में सिर्फ एक मोहरा हैं. उन्होंने कहा कि जो असली लूटने वाली जमात बैठी है उसे पोषित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग जिनपर अपराध और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं उनपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?


(आईएएनएस)