Bihar and Jharkhand Election Voting Day: बिहार और झारखंड में चुनावी माहौल गर्म है. बिहार में चार सीटों और झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान आज शुरू हो चुका है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष सभी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के उपचुनाव में उमड़ी मतदाताओं की भीड़
बिहार की चार विधानसभा सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज पर आज उपचुनाव के तहत मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. इस चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवासन के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और सभी क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सख्त प्रबंध किए गए हैं. इस उपचुनाव में तरारी में 10, बेलागंज में 14, रामगढ़ में 5 और इमामगंज में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल मिलाकर 12 लाख से अधिक मतदाता 38 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे. सुरक्षा के लिहाज से 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल हैं, साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी व्यवस्था की गई है.


एनडीए और महागठबंधन ने इस उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जैसे बड़े नेता प्रचार में उतरे और मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास किया. खास बात यह है कि इस चुनाव में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, सांसद सुरेंद्र यादव के पुत्र डॉ. विश्वनाथ, तरारी के पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल आनंद और रामगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र अजीत सिंह भी मैदान में हैं.


पहले चरण में आज 43 सीटों पर मतदान शुरू
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 43 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. मतदान सुबह 7 बजे से हो रहा है और इन सीटों पर कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कई बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें दिखीं, जिसमें महिलाओं और युवाओं की संख्या अधिक थी. इस चरण में 1.37 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिनमें पुरुष, महिलाएं और थर्ड जेंडर के लोग शामिल हैं. इस चुनाव में कई प्रमुख नेताओं की किस्मत दांव पर है, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, झारखंड सरकार के मंत्रियों और कई प्रमुख उम्मीदवार शामिल हैं. कुल 43 सीटों में से 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 17 सामान्य सीटें हैं.


राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए वेबकास्टिंग और हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए गए हैं. इनमें 12,716 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में और 2,628 बूथ शहरी क्षेत्रों में हैं. 1152 बूथों का प्रबंधन महिला कर्मियों के हाथों में है, जबकि कुछ बूथों की जिम्मेदारी युवाओं और दिव्यांग कर्मियों को सौंपी गई है. मतदान केंद्रों को आकर्षक बनाने के लिए 50 बूथों को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है. रांची के तमाड़ में आदिवासी थीम, बरियातू में हॉकी थीम और हजारीबाग में सबसे पुराने बूथ को खास सजावट दी गई है. अन्य बूथों पर स्थानीय परंपराओं, खेती और नशा मुक्ति जैसे विषयों को भी प्रदर्शित किया गया है.


ये भी पढ़िए- Jharkhand Election 2024:झारखंड में पहले चरण का मतदान आज, BJP और JMM के लिए क्या है?