Bihar Budget 2024: हम पीएम मोदी के शुक्रगुजार, यह बिहार वासियों के लिए खुशी का दिन : मंत्री विजय चौधरी
Budget For Bihar: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, लेकिन, केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को कई तोहफे दिए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में आम बजट पेश किया है. इसके लिए बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने आम बजट 2024 में बिहार के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान करने पर, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है.
Bihar Union Budget 2024: पटना : बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने आम बजट 2024 में बिहार के लिए विशेष राहत पैकेज का ऐलान करने पर, केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कुछ देर पहले तक कह रहे थे कि बिहार को कुछ नहीं मिला, अब उनका मिजाज क्या है.
विजय चौधरी ने कहा, "हम लोग शुरू से ही यह कहते थे कि हम आशावादी हैं. बजट में बिहार के लिए पैकेज पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करता हूं. विशेष दर्जा, विशेष पैकेज या विशेष मदद, बिहार की लंबे समय से मांग थी. यह बिहार वासियों के लिए खुशी का दिन है. केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सालों से चली आ रही मांग पर ध्यान देते हुए मदद देने का ऐलान किया है." उन्होंने कहा कि, जो लोग कुछ देर पहले तक कह रहे थे, कि बिहार को कुछ नहीं मिला, अब जरा उनका मिजाज पूछिए. अब वो लोग केंद्र सरकार, बिहार सरकार, नीतीश कुमार का धन्यवाद अदा करें और आभार दें.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह बिहार के विकास के लिए एनडीए और सभी गठबंधन के दलों की सफलता है. विजय चौधरी आगे कहते हैं, "बिहार के लोग इस बात को सालों तक याद रखेंगे. केंद्र सरकार ने जो मदद का ऐलान किया है, उससे बिहार में विकास कार्यों में तेजी आएगी. उद्योग, सिंचाई, बाढ़, एक्सप्रेस-वे सहित सभी क्षेत्रों में मदद की बात आई है.
ये भी पढे़ं: निर्मला सीतारमण के शुरुआती एक घंटे के भाषण में बिहार को क्या-क्या मिला?
"बिहार वासी पीएम नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मांग को पूरा किया है. सबसे हैरानी और दुखद यह था कि कुछ देर पहले तक बिहार के विशेष राज्य के दर्जे, विशेष पैकेज के मुद्दे पर वही लोग राजनीति कर रहे थे, जिनके समय में सबसे पहले यूपीए सरकार ने ही इसी मांग को खारिज किया था."
बता दें, वित्त मंत्री ने बजट में बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव दिए हैं. आम बजट में बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26,000 करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई. इसके अलावा 21,000 करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया गया है. केंद्र सरकार ने पटना से पूर्णिया के बीच एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए फंड देने का ऐलान किया है. इसके अलावा बक्सर से भागलपुर के बीच हाईवे बनाया जाएगा साथ ही बोधगया से राजगीर, वैशाली होते हुए दरभंगा तक हाईवे बनेगा. बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का एक पुल भी बनाया जाएगा. केंद्र सरकार बिहार में कई एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना करेगी. पीरपैंती में 2,400 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढे़ं: बिहार में गंगा नदी पर बनेंगे दो नए पुल, बजट में केंद्रीय वित्तमंत्री का बड़ा ऐलान