Year Ender 2024: `पलटी, धमकी और एंट्री...` 2024 में बिहार की सियासत में छायी रही नीतीश-मोदी की जोड़ी
Year Ender 2024: साल 2024 में बिहार के बड़े सियासी घटनाक्रम सुर्खियों में रहे. इनमें सीएम नीतीश कुमार की पलटी, लालू यादव के दांव-पेच, पप्पू यादव को धमकी, मुकेश सहनी की मछली और प्रशांत किशोर की पार्टी पर खूब चर्चा हुई.
Year Ender 2024: साल 2024 में अब महज 10 दिनों का वक्त बचा है. इसके बाद 2025 का आगमन होने वाला है. इस साल बिहार की राजनीति सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. इस साल सियासत की रपटीली राहों में राजनीतिक संबंधों की कई यादगार कहानियां लिखी गईं. इन सभी कहानियों में मुख्य भूमिका में सीएम नीतीश कुमार रहे तो दूसरा तेजस्वी यादव की भूमिका भी अहम रही. पप्पू यादव सालभर सुर्खियों में रहे, तो वहीं प्रशांत किशोर की चर्चा भी काफी हुई. पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच की दूरी कम नहीं हुई. उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी भी मीडिया में छाए रहे. अब साल 2024 के अंत में इनकी बात होनी तो बनती है.
ये भी पढ़ें-