हजारीबाग: पूरा देश इस समय में कोरोना वायरस (Corona Virus) की मार झेल रहा है. इसकी वजह से बिहार-झारखंड तक में लोगों ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है. चिकन के दाम 25 से 50 रुपए तक हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, झारखंड के हजारीबाग के बड़कागांव इलाके में चिकन बिजनेस ठप होने से पालक इस कदर परेशान थे कि उन्होंने सैकड़ों मुर्गे जंगल में यूं हीं छोड़ दिए. दरअसल लोगों के बीच अफवाह है कि कोरोना वायरस पोल्ट्री के मुर्गो से भी फैलता है इसी वजब से अब मुर्गों के खरीदार बाजार में आ नहीं रहे हैं.


हजारीबाग के बाजार में फिलहाल मुर्गों की कीमत 40 से 50 रुपए तक आ चुकी है तो कहीं-कहीं हालत इससे भी खराब है. ऐसी स्थिति में मुर्गा पलकों के लिए इन्हें दाने खिलाने के भी पैसे नहीं जुड़ पा रहे हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


इसलिए लागत में बढ़ोतरी और बाजार में कीमत ना मिलने से परेशान पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक अपने मुर्गों को ऐसे ही जंगल में छोड़ दे रहे हैं. हजारीबाग के अलावा बिहार और झारखंड में कई ऐसे जगह हैं जहां लोग मुर्गों के फ्री में बांट रहे हैं या बाजार में कीमत नहीं मिलने की वजह से छोड़ दे रहे हैं.