कोरोना संकट के बीच PK ने नीतीश सरकार से किया सवाल- फौरी राहत का क्यों नहीं है इंतजाम
Advertisement

कोरोना संकट के बीच PK ने नीतीश सरकार से किया सवाल- फौरी राहत का क्यों नहीं है इंतजाम

इस गंभीर परिस्थिति में कई लोग ऐसे हैं जो अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं. वहीं, इसे लेकर पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट और जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और सवाल भी पूछा है. 

र जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश सरकार से सवाल पूछा है.

रांची: कोरोना संक्रमण का खतरा ना बढ़े इसलिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. रेलवे से लेकर घरेलू विमान तक रद्द कर दिए गए हैं. राज्य और केंद्र सरकार लोगों को बार-बार घरों में ही रहने के निर्देश दे रही है. 

इस गंभीर परिस्थिति में कई लोग ऐसे हैं जो अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं. वहीं, इसे लेकर पॉलिटिकल स्ट्रैटजिस्ट और जेडीयू के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और सवाल भी पूछा है. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली और अन्य कई जगहों पर बिहार के सैकड़ों गरीब लोग लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. नीतीश जी, जब दुनिया भर की सरकारें अपने लोगों की मदद कर रही हैं, बिहार सरकार इनलोगों को इनके घरों तक पहुँचाने अथवा जहां ये लोग हैं वहीं कुछ फ़ौरी राहत की व्यवस्था क्यों नहीं कर रही है?

हालांकि, इस पर किसी भी पार्टी के नेता ने कोई भी बयानबाजी नहीं की है. आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण का खतरा नहीं बढ़े इसलिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. बिहार में 23 मार्च से ही राज्य सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस स्थिति में बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों के लोग फंस गए हैं.

सरकार की तरफ से हालांकि यह साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि जो जहां है वहीं रहे और लॉकडाउन की इस अवधि में पूरा समय घर पर ही रहे.