रांची: PUBG के लिए युवकों ने की चोरी, गेम खेलने के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar584956

रांची: PUBG के लिए युवकों ने की चोरी, गेम खेलने के शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

आरोपियों ने बताया की उन्हें साल भर से मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की लत लगी है और बिना खेले उनका दिन नहीं गुजरता है.

पब्जी खेलने के लिए दो युवकों ने की चोरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रांची: राजधानी रांची में पुलिस ने ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पब्जी (PUBG) के शौक की वजह से अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. इन दोनों युवकों को अरगोड़ा थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया. दोनों युवकों पर आरोप है कि ये एक युवक का मोबाइल छीनकर फरार हो गए.

वहीं, शिकायत के बाद अरगोड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों सैफ और बिलाल को हिरासत में लिया. जिनके पास से स्नैच किया हुआ मोबाइल बरामद किया गया. दोनों युवकों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की उन्हें साल भर से मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की लत लगी है और बिना खेले उनका दिन नहीं गुजरता. कुछ दिन पहले पबजी खेलने के दौरान ही स्नैचरों ने उनका मोबाइल छीन लिया था और उनके पास नया मोबाइल फोन खरीदने के पैसे नहीं थे.

युवक ने बताया की उसने पबजी खेलने के लिए अपने साथी बिलाल अंसारी के साथ मिलकर मोबाइल छिनने की वारदात को अंजाम दिया. वो चोरी के मोबाइल से पैसे का जुगाड़ करना चाहता था.

Saloni Srivastava, News Desk