Saharsa News: बिहार के सहरसा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है.  यहां खेलने के दौरान पोखर में डूबने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जिसके बाद घर वालों के बीच कोहराम मच गया. घटना जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के धमसैना वार्ड नंबर - 2 की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खेल-खेल में गई मासूम की जान!
घटना के बारे में बताया जाता है कि सात साल का बालक अन्य बच्चों के साथ खेलने पोखर किनारे गया हुआ था, जहां खेलने के दौरान पैर फिसलने से मासूम बालक गहरे पानी में डूब गया. जब तक आस पास के लोगों को खबर लगी तबतक बालक की मौत हो चुकी थी. 


ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में उग्र भीड़ ने थाने में लगाई आग, छापेमारी के दौरान युवक की मौत से नाराज


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, मौत की खबर सुनते ही मृतक बालक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रसासन की टीम ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. घटना स्थल पर पहुंची अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी ने मृतक बालक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही है.


रिपोर्ट: विशाल कुमार


ये भी पढ़ें: दरभंगा एम्स को लेकर बीजेपी सांसद का अनशन तीसरे दिन समाप्त, कहा- जारी रहेगा आंदोलन