पूर्णिया: पूर्णिया के गुलाबबाग क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मिर्च व्यापारी राजेश गुप्ता के घर पर छापेमारी करते हुए 1 करोड़ रुपए मूल्य के प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन की बड़ी खेप पकड़ी. यह कार्रवाई उस समय की गई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गुलाबबाग में एक ट्रक से प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन उतारा जा रहा है. जानकारी मिलने के तुरंत बाद मजिस्ट्रेट और गुलाबबाग टीओपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और 40 टन से अधिक लहसुन बरामद किया. इस लहसुन की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि चाइनीज लहसुन 2019 से भारत में प्रतिबंधित है, क्योंकि इसमें पेस्टीसाइड की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और कस्टम विभाग ने पकड़े गए लहसुन की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इसके अलावा बता दें कि राजेश गुप्ता जो मिर्च व्यापारी हैं और उनके घर से यह लहसुन बरामद हुआ. सूत्रों के मुताबिक यह लहसुन काफी समय से भारत में लाया जा रहा था. पुलिस ने व्यापारी के बेटे विश्वजीत कुमार को भी हिरासत में लिया था, लेकिन उसे पीआर बॉन्ड पर थाने से छोड़ दिया गया. विश्वजीत ने थाने से बाहर निकलते हुए दावा किया कि बरामद लहसुन भारतीय है और इसके सभी जरूरी कागजात अधिकारियों को सौंपे जा चुके हैं. उनका कहना था कि जांच के बाद यह सब स्पष्ट हो जाएगा.


पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चाइनीज लहसुन की खेप कहां से लाया गया था और इसके कारोबार में कौन-कौन शामिल है. साथ ही कस्टम विभाग इस मामले की गहरी जांच कर रहा है, ताकि इस अवैध कारोबार का जाल पूरी तरह से बेनकाब किया जा सके.


इनपुट- मनोज कुमार 


ये भी पढ़िए -  बिहार में 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ी गन्ने की कीमत, गंडक किनारे खुलेंगे डिग्री कॉलेज