Amit Shah in Bihar: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार के सीमांचल इलाके में हैं. यहां पर उन्होंने पूर्णिया में जनभावना सभा (रैली) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, , मेरे आने से लालू-नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. आइये जानते हैं अमित शाह के भाषण की सबसे ख़ास बातें: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मेरे आने से लालू-नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि झगड़ा लगाने आए हैं. मैं झगड़ा लगाने नहीं आया हूं. नीतीश तो लालू की गोद में बैठे हैं. 


2. एंटी कांग्रेस राजनीति से जन्म लेने वाले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. उन्होंने कई लोगों के साथ धोखेबाजी की. वो जनता पार्टी में देवीलाल गुट के साथ गए. लालू प्रसाद को छोड़ा, समाजवादी नेता जार्ज फर्नांडीस के साथ धोखा दिया. जार्ज फर्नांडीस को हटाकर नीतीश जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. फिर उन्होंने शरद यादव को भी धोखा दिया. उन्होंने रामविलास को धोखा दिया. फिर लालू को धोखा देकर भाजपा के साथ आए और पीएम बनने के लिए फिर भाजपा को धोखा देकर लालू के साथ चले गए. उन्होंने बिहार के जनादेश के साथ धोखा किया है. 


3. बिहार सरकार ने चारा घोटाला करने वाले लोगों को मंत्री बना बना दिया है. अब नीतीश कुमार सीबीआई को बैन करने की कोशिश कर रहे हैं. वो भूल गए है कि उन्होंने सीबीआई को आवेदन दी थे. बिहार में फिर से जंगलराज कायम हो गया है. नीतीश-लालू की जोड़ी बिहार को आगे नहीं ले जा सकती है. 


4. मोदी सरकार गरीबों की सरकार है. PM मोदी ने लोगों को घर देने का काम किया है. उन्होंने लोगों के घरों में बिजली पहुंचाई है. PM मोदी ने माता-बहनों को गैस सिलेंडर देने का काम किया है. हर घर शौचालय बनवाने का काम है. दो साल तक कोरोना के टीके लेने के बाद हर व्यक्ति को मुफ्त राशन दिया गया है. इसके अलावा लोगों बैंक अकाउंट खुलवाए गए हैं, ताकि उन्हें उनका फायदा सीधे तौर पर मिल सके. 


5. शिक्षा स्वास्थ्य और डिजिटल विकास के लिए राज्य सरकार ने तीन हजार करोड़ रुपये मांगे थे. केंद्र सरकार इससे ज्यादा दिया है. 


6. मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया गया है. मोदी सरकार ने देश के कलंक को मिटा दिया है. 


7. आप एक बार बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बनवा दीजिये, बिहार को देश का सबसे अग्रणी राज्य बना देंगे. 


8. 2025 मे बिहार मे बीजेपी की सरकार आयेगी, लेकिन इससे पहले ट्रेलर आयेगा 2024 मे और केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार आएगी.


इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने शंख बचा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्हें गद्दा भी दिया गया. उनके मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए.