Bihar News: जन्मदिन मनाने कालीघाट सौरा नदी पर गए, Birthday Boy समेत 3 डूबे, मचा हड़कंप
Bihar News: बिहार में बाढ़ अपना कहर बरपा रही है. तो दूसरी और लोग अपने आप को सुरक्षित नहीं रखा पा रहे है. दरअसल, पूर्णिया में अलग-अलग हादसों में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है.
पूर्णियाः Bihar News: बिहार के पूर्णिया में अलग-अलग हादसों में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना सदर थाना के कालीघाट सौरा नदी की है. जहां बर्थडे बॉय दोस्त मयंक को बचाने के चक्कर में दो दोस्त शुभम और निगम सौरा नदी में डूब गए. वहीं कस्बा में भी एक व्यक्ति शमशाद के अलावा बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई.
गहरे पानी में दो दोस्त पानी में डूबे
घटना के बाबत शुभम के चाचा सूरज ने कहा कि कल मयंक का बर्थडे था. मयंक, शुभम और निगम तीनों दोस्त कोचिंग पढ़ने बालाघाट गए थे. इसके बाद तीनों नहाने के लिए सिटी कालीघाट पहुंच गए. जब तीनों नहाने लगे तो बर्थडे.. मयंक डूबने लगा। उसको बचाने के दौरान शुभम और निगम गहरे पानी में चला गया. मयंक को तो बचा लिया गया, लेकिन शुभम और निगम सौरा नदी में डूब गया.
यह भी पढ़ें- भक्त के सपने में आई थी मां दुर्गा, बोलीं...मूर्ति बनाकर पूजा करो, जानिए 425 साल की कहानी
पैर फिसलने से कोसी में डूबा युवक
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची. लेकिन अब तक दोनों का कुछ पता नहीं चला है. परिजन परेशान हैं..परिजनों का कहना है कि सौरा नदी में हजारों लोग नहाने के लिए आते हैं. अभी नदी में उफान है. इसके बावजूद सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं दूसरी घटना कस्बा मदार घाट में हुई है. जहां शमशाद आज सुबह शौच के लिए गया हुआ था. पैर फिसलने के कारण कारी कोसी नदी में वह डूब गया. फिलहाल एसडीआरएफ द्वारा तलाश जारी है.
इनपुट- मनोज कुमार, पूर्णिया
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!