पूर्णिया:Bihar News:  बिहार के पूर्णिया जिले से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आ रहा है. जहां एक चाचा ने अपनी पत्नी की शादी भतीजे से करा दी. ये शादी पूरे इलाके में चर्चा में बना हुआ है. दरअसल, चाचा ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया था. जिसके बाद चाचा ने गांव वालों के साथ मिलकर दोनों की शादी कर दी. चाची की उम्र जहां 44 साल है, वहीं भताजे की उम्र 14 साल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन बच्चों की मां
बताया जा रहा है कि महिला तीन बच्चों की मां है. चाची और भतीजे के संबंध के बारे में पंजाब में नौकरी कर रहे पति को गांव वालों ने ही बताई थी. जानकारी मिलने के बाज चुपके से वह गांव आया और दोनों को एक-साथ पकड़ लिया. पूरा मामला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र का है. घटना वैसे तो 12 सितंबर की है, लेकिन शादी का ये वीडियो अब सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि गांव वालों के दबाव में भतीजा अपनी ही चाची की मांग में सिंदूर भर रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पति और अन्य ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कर लिया है.


ग्रामीणों को पहले से पता था
बताया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 44 साल है, जबकि लड़के की उम्र सिर्फ 14 साल है. दोनों एक ही घर में रहते थे. इस बीच में चाची और भतीजे के बीच अवैध संबंध बन गए. इस बात की खबर घर वालों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी लग गई. आस पड़ोस के लोग इस बारे में बात करने लगे. पड़ोसियों ने इस बारे में नाबालिग लड़के के पिता को भी जानकारी दे दी थी.


ये भी पढ़ें- Urfi Javed के अतरंगी ड्रेस को देखकर फैंस हुए कंफ्यूज, फैशन देख चकरा जाएगा सिर


ग्रामीणों ने बनाया शादी का दबाव 
ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी पंजाब में काम करने वाले पति को दे दी. जिसके बाद वो गांव वापस आकर दोनों पर नजर रखने लगा. इसी दौरान महिला और भतीजा जब कमरे में अकेले थे तो पति ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया. जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. गांव वालों के साथ साथ पति ने दबाव डालकर अपनी पत्नी और भतीजे की शादी करा दी. गांव वाले भी दोनों पर शादी का दबाव डालने लगे. ग्रामीणों को लाठी-डंडों के साथ देखकर लड़का डर गया. नाबालिग लड़के ने डर से चाची के मांग में सिंदूर भर दिया. वहीं लड़के के माता-पिता भी गांव वालों के डर से शादी का विरोध नहीं कर पाए.