कटिहार: कोरोना वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं ग्रामीण, जानें क्या है वजह
Bihar News: बिहार के कई क्षेत्र में अफवाह फैलने की वजह से लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.
Katihar: बिहार में भले ही कोरोना (Coronavirus) मामले में कमी आई हो लेकिन अब भी सरकार के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना एक चुनौती है. दरअसल, बिहार के कई क्षेत्र में अफवाह फैलने की वजह से लोग कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.
कटिहार में लोगों ने बताया कि आखिर वह वैक्सीन लगवाने के लिए सामने क्यों नहीं आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि ग्रामीण वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं क्योंकि उन्हें जानकारी मिली है कि वैक्सीन लगवाने से कुछ लोगों की मौत हो गई है.
ऐसे में लोग अपने जान को जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं. यही वजह है कि कटिहार के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर दिन भर कर्मी के बैठे रहने के बाद भी या तो काफी कम लोग टीकाकरण के लिए आते हैं या फिर आते ही नहीं हैं.
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम बड़ी तेजी से किया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सके इसके लिए अब पटना प्रशासन ने सप्ताह के सातों दिन और दिन 24 घंटे वैक्सीन देने की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें- कोविड टीकों की बर्बादी पर केंद्र व हेमंत सरकार आमने-सामने, जानें क्या है पूरा मामला
जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24×7 टीकाकरण के लिए दो केंद्रों का चयन कर लिया है.हालांकि, राजधानी पटना व दूसरे शहरी क्षेत्रों में तो वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी आई है लेकिन अब भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग उम्मीद मुताबिक वैक्सीन लगवाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं.