कटिहारः दिल्ली में चर्चित श्रद्धा हत्याकांड के बीच कटिहार में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि हिंदू पहचान बताकर पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया गया और जब शादी हो गई तो राज खुलने पर उसे धर्म परिवर्तन के लिए दबाव दिया जाने लगा. ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी जा रही है. पीड़िता का कहना है कि फेसबुक से दोस्ती करने के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा था, लेकिन शादी के बाद हकीकत पता चलते ही पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. सुपौल निवासी आरोपी अभी सऊदी अरब में रह रहा है और वहीं से हत्या की धमकी भी दे रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेसबुक से हुआ प्यार
जानकारी के मुताबिक, कटिहार के मनिहारी की रहने वाली 29 वर्षीय जूली की शादी हिंदू रीति रिवाज से 2015 में हुई थी. इसके बाद 2017 को दोनों ने कटिहार कोर्ट में कोर्ट मैरिज की थी. जूली के पिता नहीं हैं और मां सब्जी बेचती हैं. जूली की दोस्ती फेसबुक के जरिए आरोपी से हुई थी. तब उसने अपना नाम राज राजपूत बताया था. इसके बाद दोनों में फोन पर बातें होने लगीं. आरोपी युवक ने ये भी बताया था कि वह दिल्ली में काम करता है. जूली के परिवार ने राज से उसकी शादी करा दी. 


शादी के बाद खुला सच
शादी के बाद, जूली के परिजनों के दबाव में राज उसे अपने घर सुपौल लेकर गया. यहां उसकी बहन का भी घर है. ससुराल पहुंचते ही जूली को सच पता चल गया. इसी के साथ ये भी भेद खुल गया कि जिससे उसकी शादी हुई है वह राज नहीं बल्कि मो तौकीर आलम और पहले से ही शादीशुदा बाल-बच्चे वाला है. जूली का आरोप है कि इसके बाद उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और धर्मांतरण के लिए दबाव डाला जाने लगा. उसे वह सब करने के लिए कहा जाता था, जो धार्मिक मान्यताओं के विरुद्ध है.


इसके बाद मो तौकीर आलम सऊदी अरब चला गया है. इधर विवाहिता जूली अपने परिजनों के पास कटिहार घर वापस आ गई है. पीड़िता के खुद के लिए इंसाफ मांग रही है.  जूली ने कटिहार न्यायालय में आवेदन देने के साथ कटिहार आरक्षी अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही है.


यह भी पढ़िएः Kesar Upaay: जीवन में खुशियों के फूल खिला सकता है केसर, ऐसे चमकाएगा भाग्य