Sawan 2022: सावन की तीसरी सोमवारी पर मधेपुरा के बाबा सिंहेश्वर धाम में उमड़ी भीड़, शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज
Sawan 2022: मधेपुरा के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम में सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ी है. कोसी और सीमांचल समेत पड़ोसी देश नेपाल से भी शिव भक्त पहुंचे.
मधेपुराः Sawan 2022: उतर बिहार के दूसरे देवघर कहे जाने वाले मधेपुरा के प्रसिद्ध सिंहेश्वर धाम में सावन की तीसरी सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओ की अपार भीड़ उमड़ी है. कोसी और सीमांचल समेत पड़ोसी देश नेपाल से भी शिव भक्त पहुंचे. बता दें कि मनोकामना लिंग के नाम से प्रसिद्ध सिंहेश्वर नाथ मंदिर में करीब एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने बाबा भोले नाथ पर जलाभिषेक किया. वहीं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन समेत पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखे. खुद मंदिर न्यास बोर्ड के सचिव सह मधेपुरा एडीएम नीरज कुमार तथा एसडीपीओ अजय नारायण यादव विधि व्यवस्था को लेकर कमान संभाले हुए थे.
हर मनोकामना होती है पूर्ण
दरअसल, ग्रंथो के मुताबिक श्रृंगी ऋषि की धरती सिंहेश्वर धाम में राजा दशरथ ने भी बाबा भोले नाथ के दरबार में पुत्र यष्टि यज्ञ किए थे. जिसके बाद राजा दशरथ को चार पुत्र की प्राप्ति हुई थी. बताया जाता है कि बाबा सिंहेश्वर नाथ मनोकामना लिंग के नाम से भी प्रसिद्ध है. यहां जो भी भक्त सच्चे दिल से जो कुछ बाबा सिंहेश्वर नाथ से मांगते हैं. उनकी हर मनोकामना जरूर पूरी होती है.
वहीं मधेपुरा एडीएम नीरज कुमार ने बताया कि आज सावन की तीसरी सोमवारी है. यहां काफी भीड़ है. भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. ताकि शिव भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो सके. हर तरह की मुकम्मल व्यवस्था की गई है.
पड़ोसी देश से भी आते है श्रद्धालु
हालांकि पूरे मंदिर परिसर और कांवरिया पथ पर विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा को लेकर मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव खुद कमान संभाले हुए है. उन्होंने बताया कि सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. कांवरिया पथ से लेकर मंदिर परिसर तक जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी जगह मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए है. ताकि शिव भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो सके, उन्होंने आगे बताया कि मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया तथा सुपौल के अलावा सीमांचल और पड़ोसी देश नेपाल तक से श्रद्धालु यहां आते है. बाबा भोले नाथ के दरबार में मत्था टेकते हैं. जिला प्रशासन के तरफ से सभी तरह की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है.
यह भी पढ़े- Diwali 2022: जानिए कब है दीपावली, अभी से कर लें पांच दिन के उत्सव की तैयारी