Madhepura News: मधेपुरा के गांधी स्कूल परिसर में कई महीनों से जलजमाव, परेशान स्कूली बच्चे
Madhepura News: बिहार के मधेपुरा जिला के मुरलीगंज स्थित चंद्रमणि कन्या स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में करीब एक माह से जलजमाव की समस्याओं से जूझ रहे बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं.
मधेपुरा: Madhepura News: बिहार के मधेपुरा जिला के मुरलीगंज स्थित चंद्रमणि कन्या स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में करीब एक माह से जलजमाव की समस्याओं से जूझ रहे बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं. स्कूल परिसर में जल निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है.
दरअसल, मुरलीगंज नगर पंचायत के गोल बाजार स्थित स्कूल परिसर का बुरा हाल है. स्थानीय अधिकारी भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. वहीं स्कूल के महिला कर्मी पूनम कुमारी की माने तो पूरे शहर का पानी स्कूल परिसर में जमा रहता है. जिसके वजह से चिंता जनक हालत पैदा हो चुके है. खासकर बच्चो को जहरीला जानवर सर्प और मच्छरों का हमेशा भय सताता रहता है. मच्छरों के कारण लगातार बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं. इस दिशा में कोई भी ध्यान नहीं दे पा रहा हैं.
वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक की मानें तो अपने स्तर से परिसर में मिट्टी भी भराई की गई है, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हो पा रहा है. चूंकि पानी निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है. कई बार नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को भी शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है.
स्कूल प्रधान डीएम विजय प्रकाश मीणा से मिलकर समस्याओं के निदान हेतु बात करेंगे. हालांकि इस समस्याओं को लेकर जब जी मीडिया ने स्थानीय प्रखंड प्रसार पदाधिकारी राम गुलाम यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि कई महीनों से स्कूल परिसर में जलजमाव की समस्या है. जिससे यहां के बच्चे लगातार बीमार भी हो रहे हैं. इस दिशा में कई बार लिखित रूप से नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में बने नालों की कोई निकासी नहीं है, जिस कारण खास परेशानी हो रही है.
इनपुट- शंकर कुमार
यह भी पढ़ें- Karachi to Noida: कराची-टू-नोएडा फिल्म की शूटिंग जारी, मनसे ने दी शूटिंग बंद करने की चेतावनी