किशनगंज:Bihar News: पति के साथ हनीमून मनाने दार्जिलिंग जा रही एक पत्नी अचानक ट्रेन से लापता हो गई थी. जिसके पीड़ित पति ने इस घटना की जानकारी देते हुए किशनगंज रेल थाना में आवेदन दिया था. वहीं इस मामले में अब एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि गुरुग्राम की पुलिस ने ट्रेन से गायब हुए उस शख्स की पत्नी को बरामद कर लिया है. जिसके बाद बिहार से एक टीम बुधवार (2 अगस्त) को महिला को लाने के लिए गुरुग्राम के लिए रवाना भी हो गई. इश बीच महिला की एक तस्वीर सामने आ गई है जिसमें उसे गुरुग्राम पुलिस के साथ दिख रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भई कहने से बच रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हालांकि महिला ट्रेन से गायब होकर गुरुग्राम कैसे पहुंची इसके बारे अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन से लापता महिला को पुलिस ने गुरुग्राम के एक मार्केट से बरामद किया है. फिलहाल उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. इस बात की जानकारी उसके पति को भी दे दी गई है.बता दें कि किशनगंज रेल थाना में महिला के पति प्रिंस कुमार ने पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.


उसने बताया था कि 27 जुलाई की संध्या मुजफ्फरपुर स्टेशन से 6:30 बजे दिल्ली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12524) से वो अपनी पत्नी के साथ दार्जिलिंग जा रहे थे. कोच बी-4 में उनकी सीट थी. 28 जुलाई की सुबह ट्रेन जब किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची तब उनकी पत्नी अपनी सीट से शौचालय के लिए गई थी. इसके बाद से ही वो लापता हो गई थी. बता दें कि प्रिंस कुमार कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) के रहने वाले हैं और मिठनपुर में बिजली विभाग में जेई के असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. इसी साल मधुबनी के राजनगर के महेश कुमार की पुत्री काजल कुमारी से 22 फरवरी को उनकी शादी हुई थी.


ये भी पढ़ें- ICAI CA Foundation Result 2023: इंतजार खत्म! सीए फाउंडेशन जून सेशन के नतीजे 7 या 8 अगस्त को होंगे घोषित