रांची: राजीव शुक्ला बोले- 'BJP का होगा बुरा हाल, राज्य में बनेगी महागठबंधन की सरकार'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar611516

रांची: राजीव शुक्ला बोले- 'BJP का होगा बुरा हाल, राज्य में बनेगी महागठबंधन की सरकार'

राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई जहां 11 गुना बढ़ गई. वहीं, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. साथ ही पीएम झारखंड आते हैं तो हर मुद्दे पर बात करते हैं, लेकिन प्याज के दाम बढ़ गए हैं इ्स पर कुछ नहीं बोलते हैं.

राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

रांची: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में झारखंड चुनाव के परिणाम का इंतजार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जहां जाते हैं, वहां झूठ का पिटारा खोलते हैं. झारखंड की आम जनता इस बीजेपी (BJP)  सरकार से खुश नहीं है.

राजीव शुक्ला ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई जहां 11 गुना बढ़ गई. वहीं, भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. साथ ही पीएम झारखंड आते हैं तो हर मुद्दे पर बात करते हैं, लेकिन प्याज के दाम बढ़ गए हैं इ्स पर कुछ नहीं बोलते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड का पैसा गुजरात जा रहा है. संथाल परगना में गुजरातियों को जमीन दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में पांच करोड़ लोगों का रोजगार चला गया. झारखंड में पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार बैठे हैं. झारखंड में करीब साढ़े चार हजार स्कूल बंद हो गए, लेकिन बीजेपी का ध्यान इस तरफ नहीं है, बल्कि सिर्फ सोनिया-राहुल प्रियंका गांधी को गाली देने में लगा रहता हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड में जो 4 चरणों में चुनाव हुए हैं, बीजेपी का बुरा हाल होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम को झारखंड की नहीं बल्कि बांग्लादेश की चिंता है. बांग्लादेश को कैसे बिजली मिले इसकी चिंता में डूबे रहते हैं.

राजीव शुक्ला ने कहा कि झारखंड में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया गया था, जो कि महज एक घोषणा बनकर रह गया है. यहां के युवाओं को गुमराह किया गया. 

उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो, हर क्षेत्र में विकास करेगी. वहीं, नागरिकता संशोधन एक्ट (Citizenship Amendment Act) पर उन्होंने कहा कि यह संसद में गलत तरीके से पास किया गया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों को विश्वास में लेकर ही यह पास किया जाना चाहिए था. देश के छात्र इस एक्ट से आक्रोशित हैं. वहीं, अमित शाह के बयान 4 महीने में राम मंदिर बनवा देंगे, उस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि 4 महीने में एक कमरा नहीं बनता है, यह मंदिर निर्माण करवाने की बात कर रहे हैं, जो कि हास्यास्पद हैं.