नयी दिल्ली/समस्तीपुर : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई और समस्तीपुर से लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान को दिल का दौड़ा पड़ा है. दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल यानी गुरुवार को देर शाम (लगभग नौ बजे) अचानक उन्होंने छाती में दर्द की शिकायत की. परिवार के सदस्य उन्हें आरएमएल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हॉर्ट अटैक की बात कही.


रामचंद्र पासवान के हॉर्ट अटैक की खबर मिलते ही उनके बड़े भाई और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और चिराग पासवान पूरे परिवार के साथ देर रात एक बजे अस्पताल पहुंचे. रामविलास पासवान के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी रामचंद्र पासवान का हाल जानने के लिए आरएमएल पहुंचे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी डॉक्टरों से ले रहे हैं.


रामचंद्र पासवान तीनों भाईयों में सबसे छोटे हैं. तीनों भाई और चिराग पासवान सांसद हैं. रामचंद्र पासवान चौथी बार सांसद बने हैं. फिलहाल रामविलास पासवान का पूरा परिवार अस्पताल में है.