रांची में Corona जांच के लिए बनाए गए 10 सेंटर, जानें अपने घर के पास स्थित कोविड केंद्र का नाम
Ranchi News: राजधानी रांची के लोगों को अगर अपना कोरोना जांच कराना है तो उन्हें कहीं भटकने के बजाय अपने शहर के इन 10 में से किसी एक सेंटर पर जाना होगा.
Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. रांची में लोगों को कोरोना जांच कराने में अधिक परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में 10 स्थानों पर कोविड टेस्टिंग सेंटर खोलने का फैसला किया है.
राजधानी वासियों को अगर अपना कोरोना जांच कराना है तो उन्हें कहीं भटकने के बजाय अपने शहर के इन 10 में से किसी एक सेंटर पर जाना होगा. सेंटर पर जाकर लोग अपना कोरोना जांच करा सकते हैं. इसके लिए आप अपने घर के पास स्थित कोविड सेंटर का चुनाव कर सकते हैं.
जानें शहर के 10 कोविड सेंटर कहां-कहां है-
1.सी टी आई ट्रेनिंग सेंटर (हॉस्टल) SIRD के नज़दीक 2. गौरी दत्ता स्कूल ऑपोजिट रामविलास पेट्रोल पंप रातू रोड रांची* 3. हिंदी बालक मिडिल स्कूल पहाड़ी टोला शनि मंदिर के निकट* 4. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय सीसीएल कॉलोनी कांके* 5. राजकीयकृत मध्य विद्यालय करम टोली रांची* 6. राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय नियर मंदिर अरगोड़ा* 7. सेठ सीताराम विजयवर्गीय उच्च विद्यालय डोरंडा* 8. राजकीयकृत मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर रांची* 9. जिला स्कूल शहीद चौक रांची* 10. सैनिक मार्केट रांची*.
झारखंड में कोरोना का कहर जारी-
झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना के 4738 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 115 संक्रमितों ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपना दम तोड़ दिया. वहीं, सिर्फ राजधानी रांची में 24 घंटे में 913 पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं इसके साथ ही झारखंड में कुल 244472 पॉजिटिव मामले हो चुके हैं. वहीं 58519 सक्रिय मामले हैं. इसके साथ ही 183009 लोगें ने कोरोना को मात दे दी है. राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 2944 पहुंच गया है.