Jharkhand IPS Transfer: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. राज्य सरकार ने 4 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. भारत चुनाव आयोग की तरफ से हटाए गए अजीत पीटर को दोबारा देवघर का एसपी बनाया गया है. वहीं, आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़देशी को पुलिस महानिरीक्षक दुमका बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कहां हुई किसकी पोस्टिंग


क्रांति कुमार गाडिदेशी को दुमका जोनल आईजी बनाया गया. ऐ विजया लक्ष्मी को आईजी ट्रेनिंग बनाया गया है. राकेश रंजन को कमांडेंट जैप 1 का बनाया गया. अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है.


यह भी पढ़ें:'गरीब के साथ न्याय नहीं हुआ', NEET पर मांझी का बयान NDA सरकार को कहीं टेंशन ना दे दे


क्रांति कुमार गड़देशी दुमका आईजी के पद पर तैनात


दरअसल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़देशी भी अपनी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे. वह लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की वजह से पुलिस मुख्यालय में योगदान दिया था, लेकिन उन्हें कहीं पर स्थापित नहीं किया गया था. हालांकि, 18 जून, 2024 दिन मंगलवार को राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में आईपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़देशी दुमका आईजी के पद पर तैनात कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:Bihar Bridge Collapse: अररिया के बकरा नदी में समाया 12 करोड़ का पुल, आज अचानक हुआ ध्वस्त