GK Quiz: एक ऐसा जानवर, जो इंसानों के लिए शेर और चीते से भी ज्यादा है खतरनाक?
Advertisement
trendingNow12449768

GK Quiz: एक ऐसा जानवर, जो इंसानों के लिए शेर और चीते से भी ज्यादा है खतरनाक?

GK Quiz: कॉम्पिटीटिव एग्जाम और जॉब इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. ऐसे में हम यहां जीके से जुड़े सवाल लेकर आए हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो इन्हें नोट करके रख लें आप काम आएंगे...

GK Quiz: एक ऐसा जानवर, जो इंसानों के लिए शेर और चीते से भी ज्यादा है खतरनाक?

GK Quiz In Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं. इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है. जॉब इंटरव्यू में भी जनरल नॉलेज के सवाल पूछे ही जाते हैं. हम यहां जनरल नॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो लोग किसी कॉम्पिटीटिव एग्जाम या फिर सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बेहद मददगार साबित होंगे. आप इन प्रश्नों का सही जवाब देकर अपनी नॉलेज चेक कर सकेंगे. वहीं, अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल - दुनिया की सबसे महंगी चीज कौन सी है?
जवाब - यूरेनियम दुनिया की सबसे महंगी वस्तु है. 

सवाल - महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क कहां स्थित है?
जवाब - अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में महात्मा गांधी नेशनल मरीन पार्क स्थित है.

GK Quiz: एक औरत 1936 में पैदा हुई और 1936 में ही मर गई, मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताओ कैसे?

सवाल - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में देखकर पहचान लेता है?
जवाब - दरअसल, कबूतर ही वो पक्षी है, जो अपने आप को शीशे में देखकर पहचान लेता है.

सवाल - भास्कर की लीलावती किस विषय का मानक ग्रन्थ है?
जवाब - भारतीय गणितज्ञ भास्कर द्वितीय द्वारा संस्कृत में रचित लीलावती गणित और खगोल शास्त्र का एक प्राचीन ग्रन्थ है

सवाल - दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां सबसे सस्ता सोना मिलता है?
जवाब - सबसे सस्ता सोना दुबई में मिलता है. 

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

सवाल - चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कौन सा है?
जवाब - चांद पर उगाया जाने वाला सबसे पहला पौधा कपास का है. 

सवाल - एक ऐसा जानवर, जो इंसानों के लिए शेर और चीते से भी ज्यादा है खतरनाक?
जवाब - दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) ऐसा जानवर है, जो शेर से भी नहीं डरता है. ये इंसान के लिए शेर से कहीं ज्यादा खतरनाक होते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक दरियाई घोड़े हर साल शेरों की तुलना में इंसानों को ज्यादा मारते हैं. हिप्पो ज्यादा आक्रामक स्वभाव के होते हैं. अक्सर नाविक जलमग्न हिप्पो को नहीं देख पाते और अनजाने में उनके बहुत करीब आ जाते हैं, जो उनसे नहीं बच पाते हैं. 

GK Quiz: ऐसा कौन सा जानवर है, जो 2 साल बिना खाए-पिए रह सकता है?
 

Trending news