रांची : रांची के कांके इलाके में सादी वर्दी में पहुंचे सीवान पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर उनकी धुनाई कर दी. दरअसल दहेज के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीवान पुलिस पहुंची थी जिसे ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा.  सीवान पुलिस को इस दौरान भारी फजीहत झेलनी पड़ी.

 

सीवान पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने पहले तो बंधक बना लिया और फिर स्थानीय लोगों ने उन्हें पीट दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही कांके पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

 

बता दें कि राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में वारंट जारी अपराधी को दबोचने के लिए सादे लिबास में पहुंची सिवान पुलिस पर मोहल्ले के लोगों ने हमला कर दिया. स्थानीय लोग पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े और उनकी जमकर धुनाई कर दी. हमले में 2 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. घटना सोमवार की सुबह 8:00 बजे की है. 

 

घटना की जानकारी पाकर कांके पुलिस आईडी देखने के बाद पुलिसकर्मियों को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई. पूछताछ में पुलिसकर्मियों ने बताया कि टांके मिल्लत कॉलोनी निवासी गुलाम अशरफ पर दहेज प्रताड़ना के एक मामले में वारंट जारी हुआ था. इसी वारंट के आधार पर सीवान की महिला थानेदार समेत दो पुरुष पुलिसकर्मी सोमवार को सुबह कांके मिल्लत कॉलोनी में सादी वर्दी में पहुंचे थे. सीवान पुलिस की मानें तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी और स्थानीय पुलिस के सहयोग से ही अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची थी. जैसे ही दो पुरुष पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने पहुंचे आरोपी अपहरणकर्ता समझकर शोर मचाने लगा. इसके बाद वहां मौजूद लोग जमा हो गए और पुलिसकर्मियों की धुनाई कर दी. अब छापेमारी के बाद सीवान पुलिस की टीम वापस लौट रही है. 

 

इस पूरे मामले पर वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर किसी दूसरे राज्य की पुलिस किसी अपराधी को पकड़ने आती है तो उसे स्थानीय पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया.

 

(रिपोर्ट- कामरान)