Jharkhand Crime News: झारखंड में हथियार लहराकर बर्थडे पार्टी करते दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के रामनगर में एक युवक के बर्थडे पार्टी के दौरान अवैध हथियार का प्रदर्शन करने की सूचना बृहस्पतिवार की रात एसपी को मिली.
कोडरमा : Jharkhand Crime News: कोडरमा में दोस्त की बर्थडे पार्टी में हथियार लहराकर प्रदर्शन करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह दोनों युवक बिहार के रहने वाले है झरखंड में दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. हवा हथियार लहराते की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई. पलिस बर्थडे पार्टी में शामिल अन्य युवकों की पहचान में जुट गई है, जल्द ही अन्य युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नवादा के रहने वाले थे दोनों युवक
बता दें कि बर्थडे पार्टी में रिवाल्वर और गोली समेत दो युवक को पुलिस गिरफ्तार किया है. दोनों ही युवक बिहार के नवादा के रहने वाले है. दोनों की पहचान नवादा जिला अंतर्गत सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रसलपुरा निवासी अंकित राज 20 वर्ष पिता नरेंद्र कुमार यादव और अजीत कुमार 19 वर्ष पिता सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है.दोनों ही कोडरमा में अपने दोस्त का बर्थडे मनाने के लिए आए थे.
घटना पर क्या कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के रामनगर में एक युवक के बर्थडे पार्टी के दौरान अवैध हथियार का प्रदर्शन करने की सूचना बृहस्पतिवार की रात एसपी को मिली. सूचना पर एसआई लव कुमार और राजेश्वर पासवान ने सशस्त्र बल के साथ रामनगर के एक कच्चे मकान के कमरे में छापेमारी की. इस दौरान एक छह राउंड रिवाल्वर और 0.38 की दो जिंदा गोली बरामद की है.
किया गया.
आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों की आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बर्थडे पार्टी में शामिल अन्य लोगों की खोजबीन जारी है, जल्द ही अन्य सभी लोगों को पकड़ लिया जाएगा. साथ ही कहा कि बर्थडे पार्टी का एक वीडियो मिला है, जिसमें हथियार का प्रदर्शन किया जा रहा है.