रांची : झारखंड के महानायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर केंद्र सरकार ने आदिवासी समुदाय को एक बड़ा तोहफा दिया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम अब बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाएगा. यह ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के जमुई में कार्यक्रम के दौरान किया गया. अब से इस चौक का नाम 'बिरसा मुंडा चौक' होगा और यह कदम आदिवासी समुदाय के प्रति केंद्र सरकार की कड़ी मेहनत और सम्मान को दर्शाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर कहा कि दिल्ली के आईएसबीटी बस स्टैंड के बाहर जो बड़ा चौक है, उसे भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा. खट्टर ने बताया कि इस चौक और उनकी प्रतिमा को देखकर न सिर्फ झारखंडवासी और दिल्लीवासी, बल्कि इंटरनेशनल बस अड्डे पर आने वाले लोग भी बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरित होंगे और उनके संघर्षों को समझ पाएंगे.


साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनका उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को सुधारना और समुदाय के उत्थान में मदद करना है. इस प्रकार, बिरसा मुंडा के नाम पर यह पहल एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनकी विरासत को सम्मानित करती है और भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.


ये भी पढ़िए-  Birsa Munda : अंग्रेजी हुकूमत की नजर में 'बड़ी उपलब्धि' थी बिरसा मुंडा की गिरफ्तारी