Ranchi: इन दिनों राजधानी रांची और आस-पास के इलाकों में नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने की घटना सामने आई है. पहले तमाड़ में पोस्टेड वीडियो से फोन पर लेवी मांगने की खबर आई थी. इसको लेकर लालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः झारखंड में वैक्सीन बर्बादी के आरोप पर CMO ने दिया जवाब, डेटा साझा कर BJP के दावे को बताया गलत


वहीं, बुंडू बीडीओ से भी लेवी मांगने की बात सामने आई है. इस मामले में एसएसपी रांची ने बताया कि 'पिछले 15 दिनों में ऐसे कॉल मिल रहे हैं कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जो पदाधिकारी क्रियाशील हैं. उनको नक्सल के नाम पर थ्रेट कॉल दिया गया है.' इसमें किसी संगठन का जिक्र कर सम्पर्क करने को कहा गया था. इस संदर्भ में मामले को को संज्ञान में लिया गया है. एसडोपीओ बुंडू और डीएसपी हेड क्वार्टर 1 के नेतृत्व में टीम गठित की गई है और इसकी पड़ताल की जा रही हैं.


इधर, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने इस मामले में कहा कि 'झारखंड में शुरू से ही यह परेशानी रही है. पिछली सरकार थी तब भी उग्रवादी भाग खड़े हुए थे. हमारे जैसे लोगों को लग रहा था कि अब मामला शांत हो जाएगा. लेकिन फिर से इन लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. चारों तरफ इन लोगों की शिकायत आ रही है. इसे सरकार को देखना चाहिए. वहीं, उनका कहना है कि  इन लोगों को संरक्षण बिल्कुल नहीं देना चाहिए, नहीं तो राज्य का विकास अवरुद्ध हो जाएगा.'


ये भी पढ़ेंः Jharkhand: कृषि मंत्री का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- धान अधिप्राप्ति में धीमी गति पहुंचा रही किसानों को आहत


वहीं, बीजेपी ने सवाल उठाया तो जेएमएम (JMM) ने पलटवार करते हुए कहा कि 'बीजेपी नक्सलियों के नाम पर सियासत करने का काम कर रही है और राज्य सरकार नक्सलियों पर नकेल कसने के काम कर रही है. साथ ही, उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के बयान को हम गम्भीरता से नहीं लेते हैं. इस राज्य की जनता समझती है, कि वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक नक्सल घटना की बात है. वह पिछली सरकार की तुलना कर रहे हैं वो बेबुनियाद है और यह सियासत है.'