झारखंड में वैक्सीन बर्बादी के आरोप पर CMO ने दिया जवाब, डेटा साझा कर BJP के दावे को बताया गलत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar907823

झारखंड में वैक्सीन बर्बादी के आरोप पर CMO ने दिया जवाब, डेटा साझा कर BJP के दावे को बताया गलत

Jharkhand Samachar: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश द्वारा देश में सर्वाधिक वैक्सीन झारखंड में बर्बाद होने के आरोप पर हेमंत सोरेन सरकार की तरफ से सफाई दी गई है.

 

कोरोना वैक्सीन की बर्बादी के आरोप पर सीएमओ ने दिया जवाब

Ranchi: झारखंड में वैक्सीन के मामले पर सियासत जारी है. बीजेपी ने झारखंड (BJP In Jharkhand) सरकार पर 37 फीसदी वैक्सीन बर्बाद करने का आरोप लगाया तो झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) की तरफ से सीएमओ ने ट्वीट करके डेटा साझा करते हुए इस आरोप को गलत बताया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि झारखंड सरकार के पास आज तक टीके की कुल खुराक की उपलब्धता के अनुसार वर्तमान वैक्सीन के बर्बादी का अनुपात केवल 4.65% है.

साथ ही आरोपों के जवाब में कहा गया है कि तकनीकी कठिनाइयों / गड़बड़ियों के कारण टीकाकरण डेटा को केंद्रीय को-विन सर्वर / प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से अपडेट नहीं किया जा सका और इसे अपडेट करने की प्रक्रिया चल रही है.  

इसके अलावा, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta Health minister) ने भी इस आरोप को साबित करने की चुनौती केंद्र सरकार व बीजेपी नेताओं को दी है. दरअसल, झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन की बर्बादी में झारखंड देश में अव्वल स्थान पर है. 100 में 37 वैक्सीन बर्बाद करने का काम झारखण्ड की सरकार और उसके मैकेनिज्म ने किया है.

भाजपा नेता ने कहा कि हेमंत सरकार एक तरफ वैक्सीन की बर्बादी और दूसरी तरफ वैक्सीन के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रही है. झारखंड की जनता ये सवाल पूछना चाहती है कि इसके लिए कौन दोषी केंद्र की सरकार या राज्य सरकार?
 
बीजेपी के आरोप पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि ये भ्रामक खबर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता के इस बयान का कोई तथ्य या आधार नहीं है और न ही ये तर्क संगत है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं चैलेंज करता हूं कि केंद्र सरकार इस भाजपा नेता के इस बात को प्रमाणित करे.

ये भी पढ़ें- जब एक DM ने डिप्टी PM को कहा-YOUR TIME IS OVER, बाद में 1 साल जेल में रहा IAS

मंत्री ने कहा कि इन लोगों ने जिस तरह के दिवालियापन वाले आंकड़े दिए हैं, उसका कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि पता नहीं कैसे ये आंकड़े दिए गए, पूरी तरह से झारखण्ड को बदनाम करने की साजिश है. लगातार हम केंद्र से वैक्सीन को लेकर निवेदन कर रहे हैं.

मंत्री के मुताबिक, सरकार लगातार वैक्सीन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. हमारे पास वैक्सीन देने के लिए है नहीं, ऐसे में क्या हम उसका बेजा इस्तेमाल करेंगे. केंद्र सरकार हमारे साथ वैक्सीन के मामले में सौतेला व्यवहार कर रही है. कोविड संकट में जिस तरह मदद करना चाहिए केंद्र को मदद कर नहीं रही है.

Trending news