पाकुड़: पाकुड़ के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कांकड़बोना गांव में पुरानी रंजिश में हुई बमबाजी में छह लोग घायल हो गए है. घायल में एक 7 वर्षीय बच्ची सहित तीन महिला और दो पुरुष शामिल है. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस गांव पहुंच कर सभी घायल लोगों को इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया है. जिसका इलाज चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि बच्ची और एक व्यक्ति की हालत गंभीर है उसे पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्व झिकरहाटी पंचायत के जामतल्ला गांव में एक माह पूर्व दो पक्षों में विवाद हुआ था. मामला मुफ्फसिल थाना तक पहुंचा था और मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में उसी पंचायत के काकड़बोना प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष मिठू शेख एक पक्ष की ओर थे. मिठू शेख को ही मारने के लिए जामतल्ला गांव के कांकड़बोना स्कूल के पास कुछ लोग पहुंचे थे. परंतु वह अपने निजी कार्य से पाकुड़ आया था.


मिठू शेख के नहीं मिलने पर उसके अन्य रिश्तेदार पर ही उसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजुमूल शेख समेत आधा दर्जन लोगों ने काकोड़बोना गांव पहुंचकर बम बाजी कर दिया. बमबाजी के चपेट में मुदासेर शेख 23 वर्ष, राहीजुद्दीन शेख 35 वर्ष, मारजीना बीबी 36 वर्ष, मासबीरा खातुन सात वर्ष, सुकोदा बीबी, रेनू बीबी घायल हो गया. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


इनपुट- सोहन प्रमाणिक


ये भी पढ़िए-  बेगूसराय में मणिपुर जैसी घटना में पुलिस एक्शन, 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार