रांची : राजधानी रांची की बिरसामुंडा खादगड़ा बस टरमिनल से झारखंड से सटे पड़ोसी राज्यों के लिए और झारखंड के विभिन्न जिलों के लिए बस सेवाएं यहां से सुचारु रूप से चलती है. बता दें कि हजारों की संख्या में यात्री यहां से सफर करते हैं, लेकिन त्योहार के सीजन छठ पर्व में ट्रैन के साथ बसों में भीड़ बढ़ जाती है. साथ ही त्योहारी सीजन में सभी सीट फूल हो जाती और यात्री को टिकट भी नहीं मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दस दिन पहले ही बुक हो गए टिकट
राजधानी रांची समेत पूरे बिहार जाने वाली सभी बसें फूल है. छठ के त्योहारों में लोग खुशियां मनाने अपने घर जाते हैं, लेकिन इस बस टर्मिनल से बिहार जाने वाली 25-30 बसे सभी की सभी फूल है लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है और यात्री परेशान है दस दिन पहले ही सभी टिकट बुक हो गए है. रांची से अन्य राज्यों में जाने वाली बसों की सूची इस प्रकार है. बस रांची से कटिहार, रांची से नौगछिया, रांची से दरभंगा, रांची से हाजीपुर,  रांची से भागलपुर, रांची से बेगूसराय, रांची से मधुबनी, रांची से समस्तिपुर, रांची से बक्सर और रांची से आरा तक जाएंगी. 


बसों की संख्या है कम और भीड़ है ज्यादा
बस कंडक्टर का कहना है कि बिहार जाने वाली सभी बस में टिकट फूल हो चुका है. कहीं भी जगह नहीं है पहले ही सभी टिकट बुक हो गया है. वही अपेक्षा अधिक भीड़ बस में हो रही है. त्योहार में लोग बिहार अपने घर छूटी मनाने जा रहे हैं. बाहरहाल त्यौहारों का सीजन है ऐसे में लोग अपने अपने घर जाते हैं, लेकिन तरह से बसों में टिकट तो नहीं मिल पा रहा है, लेकिन ट्रेनों की भी कमोबेश वहीं स्थिति है लंबी वेटिंग लिस्ट मिल रहा है. इस बार लोगों की भीड़ ज्यादा है और बसों की संख्या कम है.


इनपुट- अभिषेक भगत


ये भी पढ़िए- भागलपुर की इन पंचायत में खुलेंगे कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर, जानें लोगों को कैसे मिलेगा लाभ