Ranchi: कोरोना से बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड में भी लॉकडाउन का ऐलान हो गया है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मंगलवार को ऐलान किया कि राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन (Jharkhand Lockdown) लागू रहेगा. इसे ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ का नाम दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है. झारखण्ड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय. इसको ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि  22 अप्रैल सुबह 6 बजे  से 29 अप्रैल के 6 बजे तक ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ का सभी के द्वारा अनुपालन किया जाएगा. जिससे कोविड-19 (COVID-19) के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके.


ये भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा लॉकडाउन! राजनीतिक दलों ने की मांग, कर्मचारियों ने किया यह काम


इस दौरान ने सरकार ने कुछ छूट दी है, जिसमें-


  • आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी.

  • भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहेंगे.

  • कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी.

  • धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी.

  • कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा.

  • 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा.


इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा. अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें. गौरतलब है कि राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में लंबे समय से लॉकडाउन की मांग की जा रही थी.