रांची: झारखंड के समृद्ध जनजातीय जीवन दर्शन की खूबसूरती को देश- दुनिया में अलग पहचान दिलाने के लिए पिछले वर्ष विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पहली बार झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन हुआ था. इसी कड़ी में इस वर्ष झारखंड आदिवासी महोत्सव को और भी वृहत स्तर पर भव्य तरीक़े से मनाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राजधानी रांची में 9 से 10 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि इस महोत्सव का आयोजन इस तरह होना चाहिए कि इसके माध्यम से यहां के जनजातीय कला- संस्कृति, रहन- सहन, खानपान, पहनावा और भाषा को विश्व पटल में पहचान मिल सके.


मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्टेट के डॉक्यूमेंटेशन की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इसमे यहां के जनजाति समुदायों के इतिहास से लेकर अब तक हुए बदलाव का प्रेजेंटेशन होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं है. यह हमारी समृद्ध आदिवासी संस्कृति की पहचान है.


इस पहचान को राज्य के बाहर भी "पहचान" मिलनी चाहिए. इसके लिए राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों के साथ देश के बड़े शहरों मे एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों पर प्रचार -प्रसार सुनिश्चित करें. इसके लिए जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाए. सेल्फी प्वाइंट में झारखंड की आदिवासी संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए.


मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी रांची में झारखंड आदिवासी महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा. वहीं, सभी जिलों में भी आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने की भी व्यवस्था होनी चाहिए. ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा सेमिनार, पैनल डिस्कशन, ट्राईबल फिल्म फेस्टिवल, ट्राइबल फूड्स फेस्टिवल और पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर के ख्याति प्राप्त आदिवासी साहित्यकार विशेषज्ञ इतिहासकार आदि शामिल होंगे.


साथ ही बता दें कि कल्चरल प्रोग्राम के तहत गीत ,नृत्य, इंस्ट्रुमेंटल परफॉर्मेंस, नेशनल और इंटरनेशनल बैंड के कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों के जनजातीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा यूथ आईकॉन भी आमंत्रित किए जाएंगे. इस महोत्सव में हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं होंगी. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा. महोत्सव में ट्राइबल सेलिब्रिटीज भी आमंत्रित किए जाएंगे. इनमें फेमिना मिस इंडिया रिया तिर्की, क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म एंजल मेरिना तिर्की, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मेरीकॉम, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज़ कोमालिका बारी को आमंत्रित किया जाएगा.


इनपुट- कामरान जलीली


ये भी पढ़िए-  Kiss Health Benefits: एक Kiss आपके जीवन में लाता है इतने सारे बदलाव, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप