Lohardaga: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहरदगा के दौरे पर हैं. इस दौरान CM हेमंत आज बिरसा हर ग्राम योजना के लाभुकों को सम्मानित करेंगे. बी एस कॉलेज स्टेडियम में आयोजित बिरसा हरित ग्राम योजना समारोह के लिए मुख्यमंत्री 12: 30 बजे के बाद पहुंचेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12: 30 बजे पहुंचेंगे सीएम
दरअसल, आज लोहदगा में बी एस कॉलेज में बिरसा हरित ग्राम योजना समारोह का आयोजन किया गया है. इस समारोह के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग 12: 30 बजे तक लोहदगा पहुंच रहे हैं. इसके अलावा उनके साथ इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री आलमगीर आलम, राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी शामिल रहेंगे.  वहीं, इस कार्यक्रम में लोहरदगा लोकसभा सांसद सुदर्शन भगत सहित, विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 


9560 लाभुकों को करेंगे लाभान्वित
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा हरित ग्राम योजना के 9560 लाभुकों को लाभान्वित करेंगे. जिसमें झारखंड के 5 जिले लोहरदगा, लातेहार, गुमला, रांची और खूंटी जिले के लाभुकों को शामिल किया गया है. इन पांच जिले के लाभुकों को लाभान्वित किया जाएगा. वहीं, 25 लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. 


जानकारी के मुताबिक मनरेगा योजना, बागवानी, कुआं और पीएम आवास योजना के लाभुकों और जीपीएस के महिला समूह को क्रेडिट लिंकेज सहित परिसंत्ति का वितरण किया जाएगा. 


सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
इसके अलावा सीएम के आगमन पर लोहरदगा में सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है. इस पूरे कार्यक्रम पर लोहरदगा डीसी डॉ वाघमारे कृष्णा और एसपी आर राजकुमार के द्वारा निगरानी की जा रही है.


ये भी पढ़िये: CM हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान, कहा-सरकार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगी अपने खर्चे पर