पलामू : झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर में जहां पहले कूड़े-कचड़े का ढेर लगा रहता था आज उस स्थान पर नगर निगम के द्वारा पार्क बनाया गया है. मेदिनीनगर नगर निगम के द्वारा मेदिनीनगर शहर के बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण कर उसे अंबेडकर पार्क में परिवर्तित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर और डिप्टी मेयर मंगल सिंह की पहल से शहरवासियों को अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए पार्क का निर्माण कराया गया है. मेदिनीनगर शहर में अब तक एक भी पार्क नहीं था लेकिन अब पार्क बनने से शहरवासियों को काफी फायदा मिल रहा है. सभी अपने परिवार वालों के साथ पार्क में आकर पार्क का आंनद उठा रहे हैं.


पार्क में बैठने के लिये कुर्सियां लगाई गई हैं. बच्चों को खेलने के लिए झूला समेत कई और चीजों को भी लगाया गया है. वहीं पार्क के चारों ओर फूल के पौधे, सदाबहार वृक्ष, रंगबिरंगी लाइट और झरना लगाये गए हैं.                                                            


नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर ने कहा कि मेदिनीनगर नगर बने पांच साल हो गया है. शहर में काफी विकास हुआ है शहर में नगर निगम बनने के बाद तीन बड़े पार्क का निर्माण कराया गया है, ताकि शहरवासियों को शहर में घूमने की कोई जगह मिल सके, सभी पार्क करोड़ों रुपये की लागत से बनाई गई है. 


वहीं शहर वासी कहते हैं कि पहले शहर में एक भी पार्क नहीं था लेकिन अब मेयर और डिप्टी मेयर के प्रयास से शहर में अच्छे पार्क का निर्माण करवाया गया है, पार्क बनने के बाद अब वे पार्क में आकर घूमते हैं और पार्क का आंनद उठाते हैं, शहर के लोग अब जब भी समय बिताना होता है पार्क में चले आते हैं. नगर निगम की पहल से अब मेदिनीनगर शहर में बहुत सारी सुविधाएं शहरवासियों को दी जा रही है.


(Report-AMIT KUMAR)


ये भी पढ़िए- हंगामें की भेंट चढ़ा शीतकालीन सत्र का पहला दिन, मंगलवार तक के लिए कार्यवाही स्थगित