रांची : चीन में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर भारत में भी अलर्ट जारी किया गया है. अगर झारखंड राज्य की बात करें, तो सरकार इस वायरस पर नजर बनाई हुई है. हालांकि रांची रेलवे स्टेशन पर अभी लापरवाही देखने को मिल रही है,रेल प्रबंधन की ओर से किसी तरह से सैनिटाइजर करुणा जांच या वैक्सीन की व्यवस्था नहीं की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे स्टेशन पर लापरवाही बरत रहे लोग 
बता दें कि चीन में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकर भी अलर्ट मोड़ में आ गई है. इधर, झारखंड सरकार भी इस वायरस को लेकर काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्थिति पर नजर बनाई जा रही है.अन्य देशों की स्थिति काफी गंभीर है. राज्य में लोगों को नियमों का पालन कर लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है. झारखंड के 24 जिले के डीसी को स्वास्थ्य सचिव ने पत्र लिख अलर्ट रहने की बात कही है.


रांची एयरपोर्ट में यात्रियों को किया जा रहा जागरूक
रांची एयरपोर्ट की बात करें तो बड़ी संख्या में यात्री विदेशों से रांची पहुंचते है. जिसको देखते हुए अब यात्री खुद मार्क्स पहनने दिख रहे हैं, हालांकि एयरपोर्ट पर अभी किसी तरह की जांच या सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं की गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द यहां इस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. 


इनपुट- आशीष कुमार तिवारी


ये भी पढ़िए-  IPL Auction 2023 LIVE Updates: 16 करोड़ में बिके पूरन, लखनऊ ने लगाई सबसे बड़ी बोली