पलामू में पुलिस के जवान का शव बरामद, जानें पूरा मामला
मृतक की पहचान 34 वर्षीय महेन्द्र राम रूप में हुई है जो अपने गांव सुआ में मकान बनवाने के लिए छुट्टियों में आया था. प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरजीत कुमार ने बताया कि जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है.
रांची: पलामू जिला पुलिस को मंगलवार की सुबह धनबाद जिला पुलिस बल के एक जवान का शव मिला है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जवान का शव डालटनगंज-चियांकी रेलवे स्टेशन के बीच सुआ गांव के पास से बरामद हुआ है.
मृतक की पहचान 34 वर्षीय महेन्द्र राम रूप में हुई है जो अपने गांव सुआ में मकान बनवाने के लिए छुट्टियों में आया था. प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरजीत कुमार ने बताया कि जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है, आत्महत्या या दुर्घटना है.
उन्होंने बताया कि मकान के निर्माण के दौरान पुलिसकर्मी से कुछ लोगों का रात्रि में विवाद हुआ था. आशंका है कि उसी विवाद के चलते उसकी हत्या की गयी. जवान का शव रेलवे ट्रैक पर रखा हुआ था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इनपुट- भाषा
ये भी पढ़िए- बाबा बागेश्वर के भक्तों के लिए खुशखबरी! पटना के बाद मुजफ्फरपुर में भी लगेगा दिव्य दरबार