Deoghar: 6 जून को कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे CM हेमंत सोरेन, अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
देवघर में 6 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम होगा. ऐसे में ये कार्यक्रम 6 जून को देवघर के कमल कांत नरोने स्टेडियम में किया जाएगा.
Deoghar: देवघर में 6 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम होगा. ऐसे में ये कार्यक्रम 6 जून को देवघर के कमल कांत नरोने स्टेडियम में किया जाएगा. जिस वजह से देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री, देवघर एसडीओ दिनेश कुमार, यादव नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल और देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने आज संयुक्त रूप से स्टेडियम का निरीक्षण किया और चल रहे व्यवस्था कार्यों का जायजा लिया.
मौके पर देवघर डीसी ने बताया कि 6 जून को मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम देवघर आगमन का है, जिसमें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आयोजित होगा, जो कि राज्य स्तरीय होगा, इसमें देवघर जिला सहित संथाल परगना के तमाम जिले और आसपास के जिलों के भी लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा.
डीसी ने कहा कि स्टेडियम को पूरी तरीके से तैयार करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है, दूसरी ओर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, फिलहाल मिनट टू मिनट सूचना प्राप्त नहीं हुई है, जिला प्रशासन को 6 जून को कार्यक्रम की तैयारी के लिए आदेश प्राप्त है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है.