Ranchi: Ban on Free Ration in Jharkhand: झारखंड के लोगों के लिए नए साल कुछ ख़ास लेकर नहीं आना वाला है. नए साल पर इस बार गरीबों को राशन नहीं मिल पाएगा. इस बात की जानकारी डोरंडा के शिशु सदन स्कूल परिसर में फेयर प्राइस शाप लीडर्स एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक में जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने दी है. उन्होंने बताया कि इस समय दुकानदार विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, जिस वजह से राशन का बंटवारा नहीं हो पाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार इस समय  पीडीएस दुकानदारों के बकाये कमिशन समय पर नहीं दे रही हैं. वो इसको लेकर लगातार आनाकानी कर रहे हैं. कमीशन का पैसा ना मिलने से पीडीएस दुकानदारों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं हैं. इसको लेकर कई बार बैठक हो गई है, लेकिन इसके बाद उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है.


जिस वजह से पीडीएस दुकानदार सरकार के प्रति काफी ज्यादा गुस्सा है. इसको लेकर प्रदेश महामंत्री सूर्य प्रताप सिंह ने आगे कहा की इस समय राज्य में पांच लाख 38 हजार पीडीएस दुकानदार 81 करोड़ कार्डधारियों को अनाज वितरण का काम करते हैं. ऐसे में अगर उन्हें ही नजरअंदाज किया जाएगा तो आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान रांची के सभी प्रखंडों से पीडीएस दुकानदार बैठक में हिस्सा लिया था. इसके अलावा सभी ने इस आंदोलन का समर्थन करने की बात कही है. 


पीडीएस दुकानदारों के इस आंदोलन की वजह से गरीब लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि सरकार कब तक इस मामले को सुलझाती है.